-
5 दिन से जला ट्रांसफार्मर भी नहीं बदला गया
अब्दुल शाहिद
नानपारा, बहराइच। आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती की को लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है 24 घंटे में रोस्टर की कटौती की अतिरिक्त की जा रही बार-बार बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हैं। मालूम हो कि नानपारा शहर आदर्श नगर पालिका परिषद के अधीन आता है ऐसे में यहां पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए परंतु ऐसा नहीं यहां भी कटौती की जा रही है।
इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन नानपारा के नवागत अवर अभियंता राजेश चंद्र से बात करने को कॉल किया गया तो उनका फोन बंद मिला अगर टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जाती है तो बताया जाता है यहां जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द से जल्द हो जायेगा।
वहीं दूसरी तरफ़ 5 दिन से ग्राम सिलेटनगंज विकासखंड बलहा तहसील नानपारा का ट्रांसफार्मर जला है। मगर विद्युत विभाग उसको बदलने को नहीं है तैयार। ग्रामीणों का कहना है कि अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी का मोबाइल बंद है। वहीं विद्युत विभाग के जेई फोन नहीं उठा रहे हैं। टोल फ्री नंबर व सोशल मीडिया पर ट्विटर द्वारा 5 दिन से कंप्लेंट की जा रही है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के दावे बेकार साबित हो रहे हैं।