Jaunpur : एसएस पब्लिक में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक अलंकरण समारोह

शुभांशू जायसवाल
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित एस एस पब्लिक में वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया जहां मुख्य अतिथि डाॅ0 नम्रता सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया।
इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व स्र्काक पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुये कार्यक्रम को कुशलपूर्वक सम्पन्न होने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here