हिमांशु विश्वकर्मा/केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वसीरपुर गांव के पास गोमती नदी में सोमवार को 15 वर्षीय किशोर की लाश मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया।
लाश मिलने के कुछ देर बाद उसकी शिनाख्त हो गई। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के चितरसारी शकरमण्डी निवासी आदित्य बिंद पुत्र सुनील बिंद अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ हनुमान घाट पर नहाने गया था। वहीं वह गोमती नदी के पानी के बहाव में आकर लापता हो गया। घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसके घर जानकारी दिया।
परिजन उसे लगातार खोजते रहे। शाम को कोतवाली में आदित्य के डूबने की सूचना भी दिये। सोमवार को आखिर शव वसीरपुर में मिल गया। कोतवाली पुलिस के जरिये परिजनों को सूचना दी गयी। घटना के बाद से ही परिवार का हाल बेहाल था। शव देख कर पिता सुनील बिंद बेसुध हो गया। चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।