Home JAUNPUR Jaunpur : बारात में खाना खाने के दौरान जमकर हुई मारपीट
-
पुलिस ने तहरीर पर 3 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव के मुसहर बस्ती में बीते शुक्रवार की देर शाम को राधेश्याम बनवासी की नातिन की शादी में खाना खाने के दौरान हुई मारपीट में पुलिस ने तहरीर प्राप्त करके तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव के मुसहर बस्ती निवासी राधेश्याम बनवासी की नातिन की शादी शुक्रवार को थी जिसमें देर रात को खाना खाने के दौरान गांव के ही कल्लू सोनकर सहित दो अन्य लोगों द्वारा रिश्तेदारों से लाठी डंडे चलाकर मारपीट एवं तोड़फोड़ कर दी गई थी जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे।
मारपीट के मामले में बारात की विदाई होने के एक दिन बाद राधेश्याम बनवासी की पत्नी बिट्टन देवी ने रविवार की शाम थाने पर पहुचकर 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने उत्तरगांवा गांव के कल्लू सोनकर, राकेश बनवासी एवं शैलेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि शादी में खाने के दौरान हुई मारपीट के मामले में 3 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की उचित कार्यवाही की जा रही है।



















