चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पवित्र सावन मास में शाहगंज के पास बेलवाईं स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए हर सोमवार कांवरियों का जत्था पहुंच रहा है।
शाहगंज नगर में रविवार रात सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने इन कांवरियों की सेवा की। इस मौके पर संस्था ने कांवरियों को जलपान कराने के लिए शिविर लगाया। शिविर जेसीज चौक स्थित राम जानकी मंदिर के बाहर लगाया गया। अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जाने वाले हजारों शिवभक्त कांवरिया जेसीज चौक से गुजरते हैं।
उन्हें जलपान कराने के लिए संस्था ने शिविर लगाया। कार्यक्रम में रूपेश जायसवाल, डॉ एसएल गुप्ता, मनोज जायसवाल, डॉ रफीक फारुकी, रविकांत जायसवाल, अंकित गुप्ता, रोमिल, रितेश आर्य, सुरेंद्र तिवारी, पवन साहू, बिजेंद्र अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक अनिमेष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।