Jaunpur : प्रज्ञा प्रवाह ‘उन्मेष’ युवा आयाम की हुई बैठक

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रज्ञा प्रवाह केंद्रीय टोली के सदस्य रामाशीष सिंह तथा प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम काशी प्रान्त के संयोजक डॉ शौरभ कुमार शांतनु के नेतृत्व में प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम (जौनपुर मंडल) की बैठक हुई। यह बैठक प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम के विभाग प्रमुख डॉ कुँवर शेखर के आवास पर हुई। बैठक में प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम के सभी सदस्यों को रामाशीष जी ने प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की भूमिका, कार्य एवं उद्देश्य को साझा किया। साथ ही सदस्यों को आगे की कार्यवाही के दिशा निर्देश प्रदान किया।
इस मौके पर युवा आयाम प्रान्त संयोजक डॉ शौरभ कुमार शांतनु ने संगठन के विस्तार हेतु कुछ सलाह दिये तथा शिक्षा जगत से जुड़े हुए भारतीयता की भावना को अपने व्यक्तित्व में समाहित किये हुए युवाओं को इस वैचारिक आंदोलन से जोड़ने की सलाह दिये। संगठन के युवा आयाम प्रमुख डॉ कुँवर शेखर ने विश्वास दिलाया कि प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की जौनपुर मण्डल, संगठन के उद्देश्य के अनुसार वैचारिक योद्धा तैयार करने तथा उनके विचारों को समाज में पहुंचाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के जौनपुर मण्डल के संयोजक संतोष त्रिपाठी, मण्डल सह संयोजक संतोष सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक रजत जी, प्रज्ञा प्रवाह जिला जौनपुर के संयोजक डॉ कीर्ति सिंह, गीतांजलि संस्था के अध्यक्ष डॉ ब्रम्हेश शुक्ल, समाजसेवी मनोज तिवारी, सुशील सिंह (सदस्य प्रज्ञा प्रवाह), युवा आयाम के सदस्य डॉ राज पाण्डेय, डॉ उज्जवल सिंह, डॉ संजय सिंह, नरेन्द्र कुमार, शुभम यादव, अमित पाण्डेय, अवनेंद्र सिंह, विमलेश सिंह, नवीन शेखर, प्रतीक यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर आए गणमान्य जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम जौनपुर के संयोजक अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here