Jaunpur : नपं में विद्युत आपूर्ति ठीक कराने के लिये विधायक को दिया गया ज्ञापन

  • विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से न होने नगर पंचायत में मचा हाहाकार

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कचगांव में विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से न होने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी से लोग परेशान है। नगरवासियों द्वारा इस विकट समस्या को लेकर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में सोमवार को मल्हनी विधायक लकी यादव को को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष ने मल्हनी विधायक को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा भीषण कटौती की जा हा रही है जिससे सभी नगरवासी हाल-बेहाल व परेशान हैं। विद्युत कटौती किसानों के लिए भी समस्या बना हुआ है जबकि इस समय धान रोपाई का समय चल रहा है।
जिलाध्यक्ष ने विधायक से मांग किया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाय, ताकि लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके। इस अवसर पर मनीष कनौजिया, विनय गुप्ता, मुन्ना लाल, धीरज यादव, निलेश मौर्या, राजेश कुमार, विपिन कुमार, गुड्डू शर्मा, आशुतोष मौर्या, रितिक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here