Jaunpur : रोटरी क्लब के 60वें पदग्रहण में नवचयनित पदाधिकारियों ने लिया शपथ

  • श्याम वर्मा अध्यक्ष एवं शिवांशु श्रीवास्तव सचिव पद की ली शपथ

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई का 60वां पदग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जहां सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम वर्मा, सचिव शिवांशु श्रीवास्तव व उनकी कार्यकारिणी ने शपथ लिया। सत्र 2023-24 के निर्वतमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरी अध्यक्षीय प्रतिवेदन एवं निर्वतमान सचिव विवेक सेठी ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों का रिपोर्ट पढ़ा।
इसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ दिया गया जिसके बाद दीप प्रज्जवलन ककेर शुभारम्भ हुआ। क्रमशः मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालीका परिषद जौनपुर, डॉ क्षितिज शर्मा एवं राकेश श्रीवास्तव ने मंच की शोभा बढाई।
मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि रोटरी जौनपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यगण काफी ऊर्जावान हैं जिन्होंने शुरूआती सत्र के जुलाई महीने में ही अच्छे कार्य के साथ कार्यकाल की शुरुवात की है।
मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम वर्मा, सचिव शिवांशु, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्रा, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष (निदेशक सामुदायिक सेवा) सुजीत अग्रहरि, क्लब प्रशिक्षक डॉ क्षितिज शर्मा, निर्वाचित अध्यक्ष विवेक सेठी, उपाध्यक्ष डॉ बृजेश चौधरी, कार्यकारिणी सचिव नवीन सिंह, सार्जेंट-एट-आर्म्स संजय जसीवाल, रोटरी फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रदीप सिंह, मेंम्बरशिप चेयर कृष्ण कुमार मिश्रा, डायरेक्टर पब्लिक इमेज आशीष गुप्ता, डायरेक्टर क्लब सेवा रोटेरियन अनिल गुप्ता, डायरेक्टर बेसिक शिक्षा एवं साक्षरता आर.एन. सिंह, डायरेक्टर मेटार्नल एवं चाइल्ड हेल्थ डॉ क्षितिज शर्मा, डायरेक्टर रोग निवारण एवं उपचार डॉ ऋषभ यादव, डायरेक्टर जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य ज्योति सिंह, डायरेक्टर सपोर्ट द एनवायरनमेंट विशाल गुप्ता, डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय सेवा राकेश श्रीवास्तव, रक्तदान चेयरमैन डॉ एए जाफरी, रोट्रैक्ट चेयरमैन रविकांत जायसवाल आदि को पद की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संस्था के उद्देश्य बताते हुये अधिक सेवा कार्य करने पर बल दिया। साथ ही साथियों के साथ सेवा कार्य करने को कहा। वहीं डॉ क्षितिज शर्मा ने 5 नये सदस्यों डां सिद्धार्थ सिंह, डां सलील श्रीवास्तव, एडवोकेट पंकज जायसवाल, आर्किटेक्ट ज्योति सिंह एवं संदीप सेठ को रोटरी क्लब सदस्यता ग्रहण कराई।
बतौर विशिष्ट अतिथि मनोरम मौर्या ने कहा कि समाजसेवा में समर्पित रोटरी क्लब जौनपुर मानवता के लिए बेहतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब शहर की पूरानी संस्था है। सेवा कार्य में यह सेवा के लिए ही पूरे विश्व में विख्यात है। रोटरी जौनपुर सेवा और साहचर्य करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
संचालन अनिल गुप्ता ने किया। अतिथियों का जीवन परिचय क्रमशः नवीन सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा और अध्यक्ष का जीवन परिचय रविकान्त जायसवाल ने पढ़ा। अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह् प्रदान करके अभिनन्दन किया। सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ एसके सिंह, डॉ अजय पांडेय, डा. सुधांशु टंडन, डॉ बृजेश, डा सिद्धार्थ सिंह, संजय जयसवाल, अमित पांडेय, राजीव शाहू, ज्योति सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here