Jaunpur : दहेज हत्या में नामजद वांछित दूसरी महिला आरोपित गिरफ्तार

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुसेनाबाद गांव में दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद वांछित फरार दूसरे महिला आरोपित को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। मालूम हो कि क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में 10 जुलाई को 27 वर्षीय ज्योति विश्वकर्मा पत्नी शनि विश्वकर्मा का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस व मृतका के मायके वालों को दिया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर निवासी मृतका के पिता रवि विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा ने ससुरालीजनों के ऊपर दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री ज्योति की हत्या का आरोप लगाया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सास मंजू देवी पत्नी गुड्डू विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 85, 80 (२) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। मिली सूचना पर कोतवाली निरीक्षक मनोज ठाकुर व उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति ने हमराहियों के साथ आरोपित के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here