-
शिव धाम बिलवाई से दर्शन कर जा रहे थे घर
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीबीगंज बाजार के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार 3 कांवरिया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के महरौरा आसपुर देवसरा निवासी 24 वर्षीय रमेश निषाद पुत्र मुन्नी लाल 17 वर्षीय रिशि पुत्र शिवनंदन व 18 वर्षीय विवेक पुत्र वीरेंद्र बीती रात तीनों कांवरिया बाइक से शिवधाम बिलवाई जल चढ़ाने आये हुए थे।
सोमवार की सुबह जल चढ़ाने के बाद बाइक से घर जाने के दौरान बीबीगंज बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं रमेश की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।