हिमांशु विश्वकर्मा/शमीमअहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित उषा उपवन में श्रद्धांजलि सभा हुई जहां विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के मंत्री कृष्ण गोपाल जायसवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर बताया जाता कि विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री (काशी प्रांत) के मंत्री कृष्ण गोपाल जायसवाल का शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे उपचार के दौरान निधन हो गया।
वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजन उनके उपचार हेतु स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां आराम नहीं होने पर चिकित्साधिकारी की सलाह पर प्रयागराज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं में शोक की लहर दौड़ गई। वह आजीवन हिन्दुत्व एवं धर्म प्रचार हेतु समर्पित रहे। वह विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे।
तमाम गरिमामई पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं। वर्तमान में वह विहिप के काशी प्रांत के मंत्री की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। उनके निधन को लोगों ने सनातनी हिंदुत्व की अपूरणीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि सभा में ब्रह्मदेव मिश्र, विनोद जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता, अखिल प्रताप सिंह, उत्तम जायसवाल, निहाल सिंह, बबलू सोनकर, अरविंद चौरसिया, रवि मौर्य, गोपाल केसरी आदि उपस्थित रहे।