Jaunpur : चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में सरपतहां पुलिस को चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
प्राप्त सूचना के अनुसार थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह के निर्देशन में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल सिजाउदीन शेख व सर्वेश गौड़ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने बरउद गांव के पास से एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा जब युवक के बाइक की गहन जांच की गई तो वह बाइक चोरी की निकली। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र स्थित मझगवा निवासी नागेन्द्र कुमार निषाद पुत्र स्व० लालता प्रसाद निषाद के रूप में हुई।
कथित तौर पर पुलिस द्वारा बरामद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेडर प्लस थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर गांव निवासी पंचम विंद की है जो पिछले माह उसके दरवाजे से चोरी हो हो गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here