सरकारी कार्य में बाधा: मनरेेगा के कार्य को रोकने में नाकाम दबंग ने मजदूरों पर बरसाया पत्थर

लालगंज थाना क्षेत्र के ऐहार गांव का पूरा मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। मनरेगा के तहत हो रहे कार्य को रोकने के लिये एक दबंग व्यक्ति ने काम कर रही महिलाओं पर पथराव किया। साथ ही उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर कार्य को रुकवा दिया। इस मामले में वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे वह दबंग व्यक्ति पथराव करता व गालियां देता दिख रहा है।
मामला लालगंज थाना क्षेत्र के ऐहार का है। यहाँ पर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत नाली का कार्य करवाया जा रहा था। पीड़ित निर्मल सोनी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत पत्र देकर बताया कि कार्य के दौरान उसके आधा दर्जन महिलाएं सरकारी नाली बनाने का काम रामकुमार यादव के घर के सामने कर रही थी।
तभी वहां पर देवी शंकर यादव, सुभाष यादव, सरिस यादव, दिशा व विमला आदि पहुंच गए और शोर शराबा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने लाठी डंडा और पत्थर से हमला भी कर दिया। गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर काम किया तो जान से मार डालेंगे। इस दौरान काम कर लोगों को चोटें भी आई है। इसके बाद हम सभी लोग शिकायत लेकर संबंधित थाने गए। लेकिन पुलिस ने हमारी रिपोर्ट लिखी और ना ही कोई डॉक्टरी जांच करवाई। इसके बाद हम आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए और विपक्षी गणो पर कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here