गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। राज्य कर विभाग द्वारा लखपेड़ाबाग स्थित तुलसी मेडिकल हॉल में पंजीयन कैम्प का आयोजन हुआ जहां बडी सख्या में व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। कैम्प में प्रतिभाग करने वाले व्यापारियों को शासन स्तर से जी०एस०टी० रजिस्ट्रेशन में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
सरकारी कार्यालय आने जाने से छूट के साथ घर बैठे समस्त कार्य ऑनलाइन करने की सुविधा, देश भर में किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आई०टी०सी० प्राप्त करने की निर्बाध सुविधा, 1.5 करोड वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए समाधान योजना, बिना किसी प्रीमियम के उ०प्र० राज्य के पंजीकृत व्यापारियों हेतु 10 लाख रूपये की मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना, एस०एम०एस० के माध्यम से शून्य खरीद बिक्री का रिटर्न दाखिल करने की सुविधा, 5 करोड तक की वार्षिक कारोबार सीमा के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ इत्यादि के विषय में बताया गया। पंजीकृत व्यापारियों को रिटर्न फाइल करने के लिए प्रेरित किया गया तथा कैम्प में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सभी योजनाओं से संबंधित पम्पलेट भी उपलब्ध कराया गया। पंजीयन कैम्प में सहायक आयुक्त राजीव नीलगिरी, राज्य कर अधिकारी आलोक राक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।




















