अमित त्रिवेदी
हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजकुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह किशोर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप के निर्देशन में बच्चो के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2012 विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता, शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में देवेन्द्र सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने किशोरों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। किशोरों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिविर में सहायक अधीक्षक सर्वेश श्रीवास्तव, परा विधिक स्वयं सेवक राम नारायण मिश्रा, राधा त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




















