डीएम—एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चौपाल लगाकर तैयारियों का लिया जायजा

शिवमंगल अग्रहरि
राजापुर, चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने मंगलवार को तहसील राजापुर क्षेत्र अंतर्गत बाढ से प्रभावित होने वाले सरधुवा इण्टर कॉलिज में चौपाल लगाकर बाढ की तैयारी के बारे में जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जनपद में बाढ आती है जिससे लगभग 34 ग्राम पंचायत प्रभावित रहती हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सरधुवा ज्यादा प्रभावित रहता है जिसमें सभी व्यवस्थाएं स्कूल में की जाती है। उन्होंने कहा कि अर्की मोड पर ज्यादा पानी भर जाता है। रोड के दोनों और बैरिकेटिंग कर रोक दिया जाता है एवं बाढ चौकी भी बनाई जाती है।
बाढ के बाद सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों से तैयारी के बारे में वार्ता की। साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जब यमुना का पानी बैक होता है तभी बाढ आती है। बाढ के बाद इसकी साफ सफाई सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका स्वास्थ्य विभाग की होती है जो आवश्यक मेडिकल किट होती है, वह चिन्हित स्थलों पर रखें।
सहयोग के लिए पीएसी कैंप लगाए जाते हैं। सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहती है। संक्रमण को रोकने के लिए हमें अलर्ट रहना होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ से पूर्व पशु का टीकाकरण कर लिया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर भूसा का टेंडर कराकर स्टोर भी रखा जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत सम्बन्धी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी को सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत के लिए टावर अलग से बनाए गए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाढ के समय पैकिंग के माध्यम से वितरण कराये। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ के समय बच्चों के लिए चिन्हित स्कूलों में पठन-पाठन कराए एवं बच्चों के लिए मीड-डे-मील की भी व्यवस्था कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ में लापरवाही न करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि 18 बाढ चौकियां बनती हैं। बाढ चौकियां पर बैनर भी लगवाएं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राजपुर को निर्देशित किया कि नाविकों से वार्ता करें कि अपने बच्चों से वोटिंग न कराए। नाविकों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रेषित करें।
पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर बाढ राहत में सहयोग करें। बाढ राहत चौकी भी बनती है एवं प्रत्येक चौकिया के लिए दो-दो आरक्षी नियुक्त किए जाएंगे। थाना प्रभारी सरधुवा को निर्देशित किया कि भ्रमण कर चिन्हित स्थलों, बैरियर को देखें। नौजवान रील बनाने के लिए पानी में घुसेंगे फिर कोई घटना होती है तो हमें सतर्क रहना होगा। दोनों बैरियर की तरफ से दो पाली में ड्यूटी लगाइए किसी प्रकार की जन-धन हानि नहीं होनी चाहिए।
जानवर संपत्ति न डूबने पाये, स्थानीय स्तर पर पुलिस बल भी होती है तो कोई भी समस्या हो तत्काल सूचना दें। ग्रामीणवासियों से अनुरोध किया कि इसमें आप लोगों का भी सहयोग होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी लोग अपने घरों दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जिससे सुरक्षा में काफी सहयोग मिलेगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सरधुवा इण्टर कॉलिज के प्रांगण में पीपल और पलाश का पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here