मुख्यमंत्री के आदेश का दरकिनार कर मुख्य मार्ग को वाहनों को खड़ा कर किया जाता है बन्द

अमित त्रिवेदी
हरदोई। शहर के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला ऊंचा थोक का यह एक मात्र चौपहिया वाहन जाने का रास्ता है जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर हर रोज रास्ते को बंद कर दिया जाता है। आइए जानते हैं कि रास्ता अखिर बाधित कौन करता है, इस रास्ते के सामने ही बिजली विभाग का विद्युत भण्डार गृह है जहां ट्रक जैसे बड़े वाहनों को खड़ा करने की पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन यहां के अधिकारी मुख्य द्वार पर गार्ड द्वारा ताला लगा कर बन्द रखते हैं।
इससे आने वाले बड़े वाहन व ट्रांसफार्मर आदि सामान लेने आए उपभोक्ताओं के वाहन अन्दर स्टोर ग्राउंड में नहीं, बल्कि ऊंचा थोक जाने वाले रास्ते पर खड़े कर देते हैं। अगर कोई आपातकालीन स्थिति में किसी मोहल्ले वासी को एम्बुलेंस की आवश्यकता हो तो वह कैसे आयेगी या कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अवैध अतिक्रमण को लेकर शख्त निर्देश दे चुके हैं लेकिन हरदोई प्रशासन क्यों सुस्त नजर आ रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here