Jaunpur: श्रीकृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय का मना वर्षगांठ

  • मरीजों को घड़ी देकर डा. हरिनाथ यादव ने किया सम्मानित

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। श्रीकृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय नईगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डा. हरिनाथ यादव (न्यूरो साईक्याट्री) ने मंगलवार को हॉस्पिटल की छठें वर्षगांठ पर हॉस्पिटल में उपस्थित मरीजों, सम्मानित जनों व अपने स्टाफ के साथ केक काटकर वर्षगांठ को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। इस मौके पर डा. यादव ने मरीजों व समस्त स्टाफ को केक खिलाते हुये उन सबको एक—एक घड़ी देकर सम्मानित करने का कार्य किया। साथ ही गरीब मरीजों का निःशुल्क परामर्श करने का पुनीत कार्य किया।
इस अवसर पर प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी सुशील उपाध्याय, अनिल यादव, उमेश मिश्र, राय साहब यादव, केशव प्रसाद सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र, विजय प्रकाश यादव, गौरव यादव, उमानाथ यादव, शिक्षक साथी राधेश्याम यादव, दिनेश मिश्र, पुष्यमित्र दुबे, लाल साहब यादव, समर बहादुर यादव, सुजीत सिंह, रामसिंह यादव, क्षेत्रवासी कमलेश यादव, डा. सुशील यादव, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
डा. हरिनाथ यादव एवं प्रतिमा यादव ने हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों को वस्त्र, मिठाई एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here