Jaunpur: सावधानीपूर्वक वाहन चलायें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर पाया जा सके काबू: सीओ

  • क्षेत्राधिकारी ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर दी हिदायत

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सराय वीरू चौराहे पर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेल्मेट, गाड़ी पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे वाहनों का चलान के साथ गाड़ियाें के डिक्की खोलकर जांच की। हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।

इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी ने बताया कि वाहनों की जांच में पाए जाने वाली त्रुटियों के अनुरूप चालान काटने के साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे हेलमेट, जूते पहन यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं, ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद, हेड कांस्टेबल अमित सिंह सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here