Jaunpur: हौसला बुलन्द बदमाशों ने युवक को गोली मारकर की हत्या

  • सरायख्वाजा क्षेत्र कयार गांव का है मामला

    3 माह पहले पिता की गोली मारकर की गयी थी हत्या

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कयार गांव में मंगलवार की शाम बदमाशों ने अब्दुल्ला 30 वर्ष पुत्र एजाज की दिनदहाड़े हत्या कर हत्यारे फरार हो गए सूचना पाते हैं। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। कुछ माह पहले अब्दुल्ला के पिता एजाज की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला मंगलवार शाम कयार बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गोली चलते ही कयार चौराहे पर सभी दुकानें बंद हो गईं। सूचना लगते ही सरायख्वाजा थाने के फोर्स ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया पिता के बाद पुत्र की हत्या हो जाने से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
परिजनों में गम का माहौल है। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शांति के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here