राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश कुमार पुत्र सूर्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराया।
थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह के ऊपर अनावशयक परेशान करने का आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया है कि 26 जुलाई को रात्रि के लगभग 8:30 बजे थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह मोटरसाइकिल से प्रार्थी के घर पर आये।
राजेश कुमार व उनके पुत्र शुभम कुमार से सादे प्रोफार्म 170 की नोटिस के चलानी के साथ अलग—अलग नोटिस पर हस्ताक्षर करवाने के साथ मोबाइल नंबर लिखवाए। सादे नोटिस के बारे में पूछा तो शुभम के साथ अभ्रद्ता करने लगे। पीड़ित परिवार उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह के इस रवैए से भयभीत है। इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। फिर भी वह अपने स्तर से इस मामलों को दिखवाते हैं।