Jaunpur: कथा सम्राट प्रेमचन्द जयन्ती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी आयोजित

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में मंगलवार को कथा सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां छात्र—छात्राओं ने अधिक उत्साह से सहभागिता किया। मां सरस्वती वंदना रजनी और काजल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने किया।
मुख्य वक्ता (हिंदी विभागाध्यक्ष) प्रो. डीके पटेल, विशिष्ट वक्ता डा. रेखा मिश्रा और डा. रोहित सिंह रहे। छात्रा पूजा, अर्पिता, काजल आदि ने अपनी वैचारिकता को कुशलता से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डा. पूनम श्रीवास्तव हिंदी विभाग ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here