Jaunpur: भामासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की माता के निधन पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप निषाद

  • माता-पिता की छत्रछाया में जीवन में अद्भुत सुख होता है: हेलीकॉप्टर बाबा

जितेन्द्र सिंह चौधरी /अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओईना में भामासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिंद की माता जी के निधन पर सामाजिक न्याय लोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप निषाद [हेलिकॉप्टर बाबा] ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रामधनी बिंद को ढांढस बंधाया। साथ ही कहा कि माता—पिता जब तक होते हैं तो उनकी छत्रछाया में जीवन बड़ा ही सुखमय होता था। जैसे ही उनके साथ छूटता है। ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे जीवन का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया।
उनके द्वारा दी गई सीखें ही जीवन को आगे बढ़ाने में कारगर होती हैं, इसलिए माता-पिता के आदर्शों को ऊंचा करना ही पुत्र की जिम्मेदारी होती है। बचपन के उनके स्नेह एवं स्पर्श से जो सुख मिलता था। आज वह आंखों से नीर के रूप में बह रहा है। ऐसे ही वक्तव्य को रखकर श्री निषाद जी ने बिंद परिवार को धैर्य एवं साहस बंधाया। शोक की इस घड़ी में पत्रकार जितेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट जौनपुर उत्तर प्रदेश, डा. बी.के. गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वेलफेयर सोसाइटी जौनपुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here