Jaunpur: पालिकाध्यक्ष ने 1 करोड़ रूपये की लागत से किये गये विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण में मंगलवार को अपराह्न ढाई बजे पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने राज्य वित्त आयोग एवं अवस्थापना निधि के अन्तर्गत नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु विभिन्न वार्डों में कुल 14 स्थान पर स्थापित आर0ओ0, वाटर कूलर, पकड़ी प्राथमिक विद्यालय, प्रतापगढ़ रोड पर नाली निर्माण, नई बाजार तथा गुड़हाई मोहल्ले में दोनों तरफ सड़क की पटरी का इंटरलॉकिंग निर्माण सहित लगभग 1करोड रुपए की लागत से नगर में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभासदगणों सहित अन्य लोगों के बीच कहा कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। मेरा लक्ष्य है कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद प्रदेश की चुनिन्दा 10 नगर पालिकाओं में गिना जाय और यह प्रदेश की आदर्श नगर पालिका के रूप में स्थापित हो सके। इसी लक्ष्य के तहत मैं यहां की जनता और पालिका परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से नगर पालिका के सतत विकास के लिए प्रयत्नशील रहूँगा।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, अवर अभियन्ता जलकर शिवानन्द वास्को, लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा, लिपिक ज्ञान प्रकाश, भरत लाल सहित नगर पालिका परिषद के सभासदगण, कर्मचारीगण, नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here