-
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा सुनकर श्रोताओं हुये भाव—विभोर
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। अयोध्या मार्ग स्थित वरदान हास्पिटल पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ जहां कथा के चौथे दिन प्रयागराज से पधारे परमपूज्य आचार्य शांतनु जी ने भक्तों को कथा के दौरान ऋषभ चरित्र, भारत चरित्र, अजामिल उद्धार, श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण अवतार की अमृतमयी वर्षा किया।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं आयोजकों ने खिलौने, उपहार आदि जमकर लूटाया। श्रीकृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन करते हुये उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है। वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। संचालन शुभम और वीरेंद्र वीरू ने सयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य जजमान कलावती सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजीत सिंह, डा वरुण सिंह, शशांक सिंह, आनंद मोहन सिंह, शिवम सिंह, प्रथम सिंह, आयुष सिंह, यशवीर प्रताप सिंह के साथ ही पूर्व एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, शशि प्रकाश सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रदेव यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।