-
चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद
रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा संगठित आपराधिक घटनाओं को अंजान देने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
गौरतलब हो कि 29 जुलाई को पुलिस द्वारा देर शाम शहर क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौराहा के पास चेकिंग का जा रही थी। इसी दौरान जिला अस्पताल की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। पुलिस बल द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को संदिग्ध मानकर तत्परता पूर्वक पीछा कर पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने यह मोटरसाइकिल चोरी की है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे जिला अस्पताल, मार्केट सहित अन्य भीड़’भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं इसके अलावा चोरी की गई अन्य 5 मोटरसाइकिलें उन्होने अपने किराये के कमरे में कृष्णा कॉलोनी में रखी हैं।
पुलिस के अनुसार चोरों के कब्जे से बरामद 6 मोटरसाइकिलों में से 3 को ट्रेस कर लिया गया है जबकि शेष 3 को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा 23 जुलाई को बजरंग कालोनी अलीगंज से पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा उसी दिन जिला अस्पताल से हीरो होण्डा सीडी डान मोटरसाइकिल तथा 12 मार्च को क्योटरा चौराहा से हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी की गई थी।
उपरोक्त प्रकरणों में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है। उनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों पर कूटरचित नम्बर प्लेटों का प्रयोग किया जा रहा था। साथ ही वे चोरी की गई मोटरसाइकिलों के चेचिस नम्बर को खुरच देते थे। गिरोह के बारे में विस्तृत जांच की जा रही है कि और कितने लोगों के तार इससे जुड़े हुए हैं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बिक्री आदि कहां पर करते थे जो भी लोग प्रकाश में आयेंगे, उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




















