सिमरन ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके अमेठी का बढ़ाया मान

  • आरआरएसआईएमटी की बीटेक छात्रा को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर मिलेगा रजत पदक

    अमेठी की बेटी ने सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक फाइनल में किया यूनिवर्सिटी टॉप

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। अमेठी की बेटी ने पूरे प्रदेश में सफलता का परचम लहराकर जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद के शाहगढ़ ब्लाक के पूरे दीवान गांव के निवासी बिन्द्रा प्रसाद मौर्य की बेटी सिमरन मौर्या अमेठी के इंजीनियरिंग कॉलेज ‘राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी’ (आरआरएसआईएमटी) के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की इस साल फाइनल की छात्रा रही है।
उन्होंने अपने फाइनल रिजल्ट में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) लखनऊ के मेरिट लिस्ट में 8.92 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान पाकर यूनिवर्सिटी टॉप किया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज इसी एकेटीयू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। अमेठी की सिमरन मौर्य सैंकड़ों संस्थानों के हजारों छात्रों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल वर्ष के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
संस्थान के निदेशक डॉ शशांक श्रीवास्तव ने छात्रा को बधाई देते हुए बताया कि आगामी 13 अगस्त को विश्वविद्यालय द्वारा लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में सिमरन मौर्य को प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह संस्थान के साथ पूरे अमेठी के लिए गौरव का विषय है।
पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने व अमेठी का गौरव बढ़ाने कि इस विशिष्ट सफलता पर संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह व उपाध्यक्ष तथा पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमित सिंह ने छात्र सिमरन मौर्य को बधाई दिया है। साथ ही स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया है। इस उपलब्धि पर संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष विनोद यादव और उनके विभाग के शिक्षकों व छात्रों में उत्साह व हर्ष का माहौल है। साथ ही इस सफलता पर सिमरन मौर्य को परिजन, गुरुजन और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here