घर से खेत के लिये निकली महिला का तालाब किनारे मिला शव

रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। घर से खेत में पानी लगाने के लिए निकली महिला का तालाब के किनारे मिला शव। फारेंसिक टीम व डाग स्क्वाड ने घटनास्थल पर की जांच पड़ताल थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्राधिकारी गावेद्र पाल गौतम व थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
थाना अंतर्गत ग्राम बल्लान निवासी राजनिया मृतक 45 वर्ष पत्नी फूलचंद वर्मा का शव मंगलवार की शाम गांव के ही तालाब में पड़ा मिला। मृतका का का सर पानी में डूबा था अन्य हिस्सा पानी से बाहर पड़ा था। गांव के ही कुछ चरवाह जब अपने जानवरों को खेतों पर लेने पहुंचे तो उन्होंने तालाब के किनारे मृतका कोपड़ देखा तो उन्होंने घर पर सूचना दी।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी गावेद्र पाल गौतम, थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी, कस्बा इंचार्ज केडी त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल किये। मृतका की सबसे छोटी बेटी नीतू ने बताया कि उसकी मां सुबह लगभग 7 बजे खेत में पानी लगाने को कह कर गई थी। पति फूलचंद चार महीना से परदेश कमाने गया है। अमृत की 4 बेटियां व एक लड़का है। 3 बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतका का बेटा भी बाहर कमाने गया है। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड जांच पर लाल करने में जुटा रहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here