समाज शास्त्र विभाग ने नवप्रवेशित छात्राओं के लिये दीक्षारम्भ कार्यक्रम का किया आयोजन

अंकित सक्सेना
बदायूं। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सीखने, अन्य छात्राओं और सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से सप्ताहिक दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग के अंतर्गत विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन में नव प्रवेशित छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. डॉ इंदु शर्मा की अध्यक्षता में मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुये पुष्प अर्पित किया गया। छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि शिक्षा एक परम सत्य के रूप में कार्य करती है जो आपको और आपके व्यक्तित्व को विकसित करने का माध्यम है। महाविद्यालय में आपको एक परिवार की भांति शिक्षित करने का कार्य किया जायेगा जिससे आप एक सशक्त राष्ट्र तथा एक उच्च आदर्श से परिपूर्ण समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सके।
कार्यक्रम संयोजिका विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने दीक्षारंभ कार्यक्रम की परिकल्पना और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का लक्ष्य व्यक्ति के बौद्धिक एवं नैतिक विकास को प्रोत्साहित करना है। नयी शिक्षा नीति का उपयोग कर नई शिक्षा को जीवन मे उतारते हुए सम्पन्न और विकशित भारत की संकल्पना में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ इति अधिकारी ने विश्वविद्यालय की परंपरा और किस तरह से अपने शिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण बनाना है। इसकी बारीकियों से छात्रों को परिचित कराया। डॉ शिल्पी तोमर ने नवीन शिक्षा नीति विषयों का चयन और अवसर की पहचान कर उसे उपयोग करना और लक्ष्य की प्राप्ति करना इन सभी तथ्यों की जानकारी दी। छात्राओं में प्रियंका साहू, अनुष्का वर्मा, लवी पटेल, अदिती पटेल, अक्षिता, दीक्षा, अनामिका भारती, अनुराधा, अनुष्का, रिया आदि छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here