जौनपुर के होनहार ने रच दिया इतिहास

  • यू—ट्यूबर प्रमोद गुप्ता का चैनल देश के टॉप—20 चैनल में शामिल

जौनपुर। जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है, कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है, हिम्मत भी टूटे तो भी नहीं रुकूंगा, मजबूत बहुत मेरा इरादा है…। यह पंक्तियां जौनपुर के यू—ट्यूबर प्रमोद गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती है। यू—ट्यूब की दुनिया में तहलका मचाने वाले प्रमोद गुप्ता आज सफलता के उस मुकाम पर हैं जहां लोग पहुंचना चाहते हैं। प्रमोद का कहना है कि अभी उन्हें और आगे जाना है।

वह ऐसा कुछ कर गुजरना चाहता है जो जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसी ने न किया हो। बता दें कि हाल ही में प्रमोद गुप्ता के यू—ट्यूब चैनल ‘जे भारत’ ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। लगातार कड़े संघर्ष से प्रमोद ने यह साबित कर दिया कि जब आपमें लगन हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं। गौरतलब हो कि डाटा बीइंग्स हर बार न्यूज यू—ट्यूब चैनलों की रैंकिंग जारी करता है जिससे यह पता चलता है कि कौन सा चैनल कितने नंबर पर है और कितना ज्यादा उसे देखा जा रहा है? डाटा बीइंग्स के ‘जे भारत’ न्यूज को भी डाटा के अनुसार टॉप 20 में जगह मिली है।
यह न सिर्फ जौनपुर के लिये, बल्कि पूर्वांचल के लिए भी गौरव की बात है। बातचीत के दौरान श्री गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में जब मैं यू—ट्यूब की दुनिया में कदम बढ़ाया था तो मुझे इतना विश्वास था कि एक न एक दिन मैं कुछ बड़ा करूंगा। यही स्थिति रही एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है। पहले 1 लाख सबस्क्राइबर हुये, फिर देखते ही देखते 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ गये। अब देश के टॉप—20 यू—ट्यूब न्यूज चैनल में शामिल होना यह दर्शाता है कि अगर सफलता के रास्ते पर चलना है तो संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता। प्रमोद के कुछ दोस्तों का कहना है कि प्रमोद के अंदर अपने काम के प्रति एक अलग ही जज्बा देखने को मिलता है।
यह न दिन देखते हैं और न ही रात, जहां इन्हें कंटेंट दिखाई देता है, वहां वह पहुंच जाते हैं। उत्तर प्रदेश हो या बिहार या फिर कोई और प्रदेश, प्रमोद कहीं पर भी पहुंचने पर जरा सा भी गुरेज नहीं लगता। ‘उदय की इन किरणों को, ये बादल क्या रोकेंगे…’? एक गाने की यह पंक्तियां भी प्रमोद गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती है, इसीलिए उनका कहना है कि अगर काम करना है तो ठीक से और पूरी ईमानदारी से करना पड़ेगा, क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है कि यहां से बाहर होने में ज्यादा समय नहीं लगता।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here