आधार कार्ड बनवाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया जाम

  • एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुये की कार्यवाही की मांग

रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मनमानी वसूली से आक्रोशित होकर ग्रामीण वासियों ने बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की उठाई मांग।
कस्बे के बदौसा रोड स्थित बीएसएनल कार्यालय मैं आधार कार्ड बनवाने के नाम पर संचालक द्वारा भारी वसूली लोगों से की जा रही है जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण लोगों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा जब वह बीएसएनएल कार्यालय पहुंचे और वहां पर आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहे रॉयल कम्युनिकेशन के संचालक ने आधार कार्ड बनने पर 1 हजार से 15 सौ रुपए की मांग की तो लगभग 15 दिनों से ऑनलाइन करने के बावजूद लगातार लौट रहे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे और बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकर सांकेतिक जाम लगा दिया।
देखा गया कि थाना पुलिस के आने पर लोगों ने जाम खोल दिया तहसील पहुंचकर एसडीएम रविंद्र सिंह को शिकायत पत्र सौंप कर उक्त संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से बताया कि लगभग 15 दिन से वह आधार कार्ड के लिए भटक रहे हैं। रोज आजकल कहकर उन्हें लटकाया जा रहा है जो लोग मनमानी रुपया दे रहे हैं। उनका आधार कार्ड बनाया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसएनएल विभाग के एसडीओ अरुण साहू को तलब कर आवश्यक कार्रवाई की निर्देश दिए हैं जिस पर एसडीओ ने कहा कि आधार कार्ड बनाने वाले संचालक को 100 काई नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद दो सिद्ध होने पर लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। इस दौरान अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अंश कुमार, देवेंद्र, काजल, किशन प्रसाद, प्रतिभा कुशवाहा, अनुराग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधार कार्ड के नाम पर हो रही लूट
आधार कार्ड के नाम पर बदौसा रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में मची लूट कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी कई बार मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है लेकिन लोगों की माने तो आधार कार्ड संचालक द्वारा मनमानी वसूली के बाद बीएसएनएल कार्यालय के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक की साथ गांठ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here