बरेका में 12 कर्मचारी हुये सेवानिवृत

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। नारस रेल इंजन कारखाना में जुलाई माह-2024 में बनारस रेल इंजन कारखाना के कुल 12 कर्मचारी सेवानिवृत हुए। बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी अमलेश श्रीवास्तव, अमरेंद्र नाथ आर्या, आनंद नाथ, अशरफ अली, प्रदीप कुमार, देवनाथ, एच.के. चौधरी, प्रेंसूदन, नरसिंह राम, बालेश्वर प्रसाद, विजय बहादुर सिंह, राम आसरे पाठक को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर भावभीनी विदाई दी तथा उन्हें अपने संचित धन को सरकारी संस्थानों में ही निवेश करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने समस्त सेवानिवृत कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं समाज कल्याण से संबंधित कार्य से जुड़े रहने तथा अधिकांश समय परिवार के साथ व्यतीत करने की सलाह भी दिये। उल्लेखनीय है कि लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया।
कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय राजकुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. सौरभ सागर, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव के साथ ही कर्मचारी परिषद के सदस्यगण अमित कुमार, संतोष यादव, मनीष सिंह, मुख्य कर्मशाला कल्याण निरीक्षक विजय गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्यगण एवं परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने उपहार भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here