शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। नगर क्षेत्र में मऊ उपजिलाधिकारी राकेश पाठक और क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत की टीम ने आधा दर्जन अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर जुर्माना भी किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर मऊ नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई कर रहे मऊ के उपजिलाधिकारी राकेश पाठक व मऊ क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह ने मऊ बस स्टैण्ड और बाजार रोड़ में सभी ठेले वालों और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा।
जहां ठेले वालों को मौके पर ही निर्धारित सड़क सीमा से हटाया गया, वहीं दुकानदारों से कहा गया कि दो दिन के अन्दर निर्धारित सीमा से अपना अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न होने पर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभियान के दौरान अतिक्रमण करने के मामले में इन्द्रेश, संदीप, गुलाब, पप्पू, मुन्ना लाल, लाला आदि पर जुर्माना भी किया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी। इस अवसर पर मऊ थाना प्रभारी विनोद राय, मऊ नगर पंचायत टीम से शिव प्रकाश आदि मौजूद रहे।