-
शैक्षिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह बने चर्चा का विषय
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। हिन्दू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी पर आहत हुई जनभावनाओं पर शैक्षिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष की कार्यशैली शिक्षकों एवं क्षेत्रीय हिन्दू समुदाय में चर्चा एवं निंदा का विषय बनी हुई है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए अशोभनीय शब्दों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने असनी प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक कुलदीप पर मुकदमा लिख न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
जेल भेजने से पूर्व कई शिक्षकों के साथ शैक्षिक संघ के जिला संगठन मंत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह आरोपी शिक्षक की पैरोकारी एवं सिफारिश में कोतवाली पहुंचे नजर आए। जानकारी हो कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिन्दूवादी संगठन आरएसएस की विचारधारा से ओत प्रोत एवं संघ की गतिविधियों में सक्रिय नजर आता हैं जिस पर खुद को हिन्दू मानने वाले एवं प्रतिष्ठित संगठन के संगठन मंत्री सहित ब्लाक अध्यक्ष पद का निर्वहन करने वाले मधुकर सिंह द्वारा ऐसे आरोपी शिक्षक की पैरवी लोगो के गले नहीं उतर रही।
एक सेवानिवृत शिक्षक ने बताया कि मौजूदा परिवेश में शिक्षक नेता संगठन की विस्तारवादी नीति की होड़ में नैतिक के साथ साथ अनैतिक कृत्यों में भी शिक्षकों का साथ खुल्लम खुल्ला दे रहे। ऐसे स्वार्थी शिक्षक नेता बेशर्मी की हद पारकर अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में संगठन व समाज की सीमाएं लांघ अपना उल्लू सीधा किए नजर आते हैं। फिलहाल आरएसएम के जिला संगठन मंत्री मधुकर सिंह द्वारा काफी प्रयास के बाद भी आरोपी शिक्षक को जेल जाना पड़ा। वहीं शिक्षा विभाग में संगठन एवं पद की राजनीति चमकाने का दावा करने वाले इन मधुकर सिंह के प्रभाव को दरकिनार कर मंगलवार की देर शाम बीएसए द्वारा आरोपी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।