अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिला सेवायोजन कार्यालय व सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती की जाएगी। विकास खण्ड बलहा व नवाबगंज में 02 व 03 अगस्त, शिवपुर व चित्तौरा में 05 व 06, पयागपुर व महसी में 07 व 08, तेजवापुर व कैसरगंज में 09 व 10, जरवल व मिहींपुरवा में 11 व 12, रिसिया व हुज़ूरपुर में 16 व 17 अगस्त को विशेश्वरगंज व फखरपुर में पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक भर्ती कैम्प आयोजित होगा।
सुरक्षा जवान के पद हेतु 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 167.5 सेमी तथा सुपरवाइजर हेतु 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 170 सेमी है अर्ह होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भर्ती कैम्प में प्रतिभाग कर सकते हैं।