जहरीले जन्तु के काटने से बच्चे की हुई मौत

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। जिहवा गांव में जहरीले जंतु के काटने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे जिहवा गांव निवासी उमेश कुमार का 4 वर्षीय पुत्र शशांक घर में ही खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई।
परिजनों ने किसी जहरीले जीव के काटने की आशंका जताते हुए बच्चे को आनन-फानन सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शशांक की मौत हो गई। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here