एमके मिश्रा
प्रयागराज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस में तैनात जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय के पिता सुरेश पांडेय का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। स्वास्थ्य विभाग से ही रिटायर थे। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और शहर के एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को रसूलाबाद गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे दीपक पांडेय ने मुखाग्नि दी।
दूसरे नंबर के बेटे प्रमोद पांडेय हैं। उधर इसकी जानकारी होने पर डीएम नवनीत सिंह चहल, एडिशनल एडवोकेट जनरल एमसी चतुर्वेदी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडेय, रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल, समेत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग उनके आफिसर्स कालोनी स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किये। बता दें कि श्री पाण्डेय मूलतः कुशीनगर जनपद के रम्हवलिया गांव के रहने वाले हैं।