एम. अहमद
श्रावस्ती। जनपद में आमजन को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ व औषधि उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभाग को अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न होने पाये। इसके लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों को भी आयोजित करने का निर्देश दिया।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा समिति के सदस्यों को बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया गया तथा बिन्दुवार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। मंजूषा सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।