देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जेल परिसर का सघन निरीक्षण करते हुए कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
उन्होंने जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने समय-समय पर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच एवं आवश्यक उपचार कराने हेतु जेल अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।