कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों संग डीएम ने की बैठक

एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति में सुधार एवं राजस्व वसूली हेतु समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं द्वारा किये जाने वाले फोन को रिसीव किया जाय तथा विद्युत दोष से बन्द लाइन को सही करने की जानकारी अवश्य दी जाय। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को आवंटित सी०यू०जी० मोबाइल बन्द न हो। यदि कोई भी विद्युत लाइन किसी कारण से बन्द होती है अथवा विद्युत लाइन में दोष आ जाता है तो निर्धारित समयावधि में कमी को दूर कराकर विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने का प्रयास किया जाय।
यदि किसी कर्मचारी द्वारा विभागीय कार्य को पूर्ण मनोयोग से नहीं किया जाता है तो अथवा कार्य के प्रति लापरवाह है तो ऐसे कर्मचारी को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति के लिए जहां आवश्यकता हो तो उसे अतिरिक्त लाइन बनाने/वितरण परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव बिजनेस प्लान योजनान्तर्गत उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाय।
विद्युत चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित किया जाये एवं ऐसे क्षेत्र में विजिलेंस चेकिंग की कार्यवाही तेज की जाय। सम्बन्धित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चेकिंग टीम का गठन किया जाय एवं आवश्यक पुलिस बल का सहयोग भी लिया जाये। जनपद में औद्योगिक विकास हेतु यदि अलग से फीडर बनाने की आवश्यकता है तो उसका प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाय।
इसके अलावा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली हेतु बढ़े बकायेदार की सूची तैयार की जाय एवं विद्युत विभाग व जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर उनसे आ०सी० के माध्यम से राजस्व वसूली की जाय। उपकेन्द्रों पर विद्युत व्यवधान की स्थिति उत्पन्न होने पर अराजक तत्वों द्वारा उपकेन्द्र पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने का प्रयास किया जाता है, उसके लिए आवश्यक पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत अश्वनी चतुर्वेदी सहित अवर अभियंता, उप खंड अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here