अंकित सक्सेना
बदायूं। जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बैरकों, पाकशाला, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। कारागार की व्यवस्था चाक चौबंद मिली जिस पर उन्होंने कहा कि बंदियों को कोई भी असुविधा न हो, साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाए। मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जल की व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए। बंदियों से उनके परिजनों से मुलाकात कराने के लिए शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाय।