विद्युत व्यवस्था ध्वस्त, ग्राम प्रधान, अधिवक्ता व क्षेत्र की जनता ने किया घेराव

  • विद्युत उपकेन्द्र महराजगंज का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था चरमरा चुकी है। दिन-रात हो रही अघोषित विद्युत कटौती से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त देख बुधवार को ग्राम प्रधान, अधिवक्ता व क्षेत्र की जनता ने विद्युत उपकेंद्र महराजगंज का घेराव कर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बताते चलें कि इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगो का जीना बेहाल कर रखा है।
‘वहीं विद्युत कटौती भी कई दिनों से लगातार हो रही जिससे योगी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने की बात का पलीता विद्युत विभाग लगा रहा। जिसको लेकर विकास खंड के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र महराजगंज का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। दिए गए ज्ञापन में मुरैनी गांव प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने कहा की रोस्टिंग एवं विद्युत फाल्ट सही करने के नाम पर रात-दिन अघोषित विद्युत कटौती का खेल जारी, विद्युत विभाग पूरी तरह से मनमानी पर उतारू है। एक सप्ताह में यह कटौती व मनमानी बंद ना हुई तो सड़क पर उतर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर अधिवक्ता दीपू अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह, मोन प्रधान प्रतिनिधि अमरेन्द्र, राहुल मिश्रा, कल्पेश शुक्ला, रणविजय सिंह भोले, चंदन पांडे, मुकेश सिंह, अरविंद शुक्ला, आशीष सिंह, दुर्गेश सिंह, आयुष सिंह, आदित्य सिंह, सत्यम सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, कमलेश पासी, संतोष सिंह, गुड्डू तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। मामले में अवर अभियंता ओपी सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर प्रदर्शन समाप्त कराया व पर्याप्त विद्युत दिलाने का आश्वासन दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here