मो. इरशाद
नानपारा। आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में तेज बारिश होने के कारण जनजीवन हुआ अस्त—व्यस्त। गली-मोहल्ला-सड़को व दुकानों में भर गया गंदा पानी। नगरवासियों को गली मोहल्ले व सड़कों पर चलना हुआ दुश्वार। आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा की है जहां पर सभी वार्डों में नालियों का गंदा पानी सड़कों व घरों में भरा हुआ है। नानपारा नगर की गली व सड़कें तालाब में तब्दील हुईं।