महामहिम ने प्री-स्कूल किट का किया वितरण

  • बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। महामहिम राज्यपाल ने हिन्द मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्री-स्कूल किट का वितरण किया। राज्यपाल के आगमन पर कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम राष्ट्रगान तदोपरान्त कार्यकत्री ने स्वागत गीत गाया। जिला प्रशासन ने महामहिम एवं उपस्थिति जनप्रतिनिधियों को पारिजात वृक्ष भेट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कैबिनेट मंत्री बेबी रानी ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के पढ़ाई हेतु प्री-स्कूल किट वितरण से समाज में सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित होगा। स्वस्थ एवं सक्षम भारत की अवधारणा को साकार करने तथा महिलाओं एवं बच्चों का कुपोषण दूर करने हेतु आंगनबाड़ी सेवायें एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। बाल विकास विभाग बाराबंकी में विगत 5 वर्षों में 240 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ है एवं 66 नवीन केन्द्र निर्माणाधीन है। जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित 8 उत्पादन इकाइयों के माध्यम से संचालित 3056 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 373151 लाभार्थियों को अन्न पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र पर नियमित आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को एम०डी०एम मेन्यू के अनुसार गर्म पका पकाया भोजन भी दिया जा रहा है। जनपद में पोषण अभियान इत्यादि अनेक गतिविधियों के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन से सैम बच्चों का प्रतिशत 1.01ः है जो सैम बच्चों के सुधार में उल्लेखनीय प्रगति का द्योतक है।
राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट वितरण उपरान्त अपने सम्बोधन में समाज के उत्थान में कार्यकत्रियो की महती भूमिका का उल्लेख करते हुए जनपद में संस्थागत प्रसव में हुए उल्लेखनीय वृद्धि को आधुनिक समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बच्चों की प्रगति व उत्थान हेतु गैर सरकारी संस्था के साथ प्रबुद्धजनों का आवाहन किया कि समाज के नवनिहाल के पोषण व शालापूर्व शिक्षा के विकास में अपना अमूल्य योगदान करें जिससे नवीन व सशक्त भारत का निर्माण हो सके। महामहिम द्वारा जनपद में किये गये नवाचार स्वस्थ मूल, सुपोषित फूल अभियान के तहत 400 एनीमिक गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण करने के साथ निरन्तर अनुश्रवण करने से 349 गर्भवती महिलाओं को एनीमिया मुक्त होकर स्वस्थ प्रसव की साक्षी बनने की प्रशंसा की गयी।
उन्होंने कहा कि बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रमों में विभागीय कार्यो को समाहित करते हुए एक गीत तैयार कराना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समस्त विभागीय कर्मचारी और बच्चों के द्वारा इस गीत का गायन होना चाहिए। इसी प्रकार से ऐसे आयोजनों में बच्चों द्वारा कार्यक्रम का संचालन कराया जाय जिससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत हो और उन्हें सीखने का अवसर भी मिल पाए। सरकार बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी माता पिता अपने बच्चों का पालन पोषण सकारात्मक सोच के साथ सृजनात्मक तरीके से करें।
अखिलेन्द्र दुबे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लिखित पोषण आहार पुस्तिका में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटे अनाज से निर्मित 108 पौष्टिक व्यंजन को बनाने की विधि का उल्लेख किया। जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आयोजित दक्षता परीक्षा की प्रशंसा की गयी। उक्त परीक्षा आयोजन व दिये जाने वाले प्रशिक्षण से कार्यकत्रियों के शालापूर्व शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि महामहिम द्वारा प्री-स्कूल किट वितरण से केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होगी। साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को केन्द्र पर भेजने में रुचि रखेंगे।
कार्यक्रम में बेबी रानी मौर्या कैबिनेट मंत्री बाल विकास विभाग, सतीश चन्द्र शर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद व नागरिक आपूर्ति, राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्ष, अंगद सिंह सदस्य विधान परिषद, साकेन्द्र वर्मा विधायक कुर्सी, दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़, सत्येन्द्र कुमार जिलाधिकारी, दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक, अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here