चन्दन अग्रहरि/बृजेश यादव
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में दिव्यांगों को सहायक उपकरण देने हेतु बुधवार को सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में 33 दिव्यांगों ने सहायक उपकरण हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया।
इसमें ब्लाइंड स्टिक हेतु 4, व्हील चेयर हेतु 1, कृत्रिम पैर व हाथ के लिए 2—2 और ट्राइसाइकिल के लिए 24 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चिकित्सक द्वारा जांच के पश्चात पात्र पाए जाने पर ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, हियरिंग, कृत्रिम हाथ व पैर पुनः शिविर लगाकर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण आकाश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल राजभर, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप दिवेदी, मिठाई लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।