Jaunpur: एडीएम ने ली खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
 मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की समस्त दुकानों को खाद्य अनुज्ञप्ति से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें तथा मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि नवीन मण्डी स्थल शीतला चौकियां को क्लीन एण्ड फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल मार्केट सर्टिफिकेट से आच्छादित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहार रक्षाबन्धन एवं श्रावण मास के दृष्टिगत कावड़ियों के आवागमन मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकानों, कैण्टीन एवं ढाबों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ स्वच्छ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। बैठक में समिति के समस्त सदस्य, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here