Jaunpur: ब्लॉक के शहीद हाल में एडीओ पंचायत को दी गयी विदाई

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक परिसर स्थित शहीद हाल में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां ब्लाक के एडीओ पंचायत लालजी राम के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ब्लाक अधिकारियों व कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी। वहीं वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना की। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव एवं संचालन राम अवध राम ने किया।
इस अवसर पर डीपीआरओ नत्थू लाल, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, बीडीओ कृष्ण मोहन यादव, ज्वाइंट बीडीओ सुभाष चंद्र, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ संजय चौधरी, एडीओ रमेश चंद्र यादव, राकेश रोशन, सचिव माता प्रसाद यादव, राजेश यादव, विपिन राय, अरविंद यादव, अखिलेश कुमार, श्रुति गुप्ता, अरविंद चौहान, चंद्रजीत यादव, मनीष कुमार, ग्राम प्रधान नीरज यादव, बुलट सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here