शमीम अहमद/ हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील एवं नगर अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इस बाबत तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा ने कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने के बाद मडियाहूं तहसील के सभी पदाधिकारियों ने भी सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष गंगेश निगम ने बताया कि संगठन में व्यापारी हितों की अनदेखी करने के वजह से हमारे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने सामूहिक इस्तीफा दिया है जिससे आहत होकर हम सभी पदाधिकारी अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्रभारी हनुमान दास केसरी, तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा, नगर अध्यक्ष गंगेश निगम, महामंत्री कृष्णकांत प्रजापति, महामंत्री दिनेश मारवाड़ी, मीडिया प्रभारी मुकेश मोदनवाल, रवि केसरी, राहुल गुप्ता, जावेद खान, राजेश भोजवाल, प्रेम जायसवाल, राजेश गुप्ता, जयसिंह पटेल, दीना चौरसिया सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।