Home JAUNPUR Jaunpur: किशोरी को भगाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में थाने पर लिखित तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि 28 जुलाई की रात स्थानीय थाना के कुसिया बहार गांव निवासी युवक पवन गौड़ पुत्र त्रिभुवन गौड़ उसकी पुत्री बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। किशोरी को भगाने में उसी गांव के राहुल बिन्द पुत्र भारत बिन्द सहयोगी का काम किये हैं। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित दो युवकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



















