Jaunpur: चीफ फार्मासिस्ट विजय बहादुर यादव के सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चीफ फार्मासिस्ट विजय बहादुर यादव बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी के नेतृत्व में सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर भव्य विदाई दी गई। समारोह में डा. फारुकी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता। एक प्रक्रिया के तहत सेवा समाप्त भले ही हो जाय लेकिन उसे अपने अनुभव का लाभ जनता को अनवरत करता रहना चाहिए।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व माल्यार्पण करते हुये विदा किया। वहीं तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड ब्वाय आदि ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को डा. संजीव यादव, डा. हरिओम शरण मौर्या, डा. राकेश कुमार, डा. आरके वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान डा आरबी यादव, डा जमालुद्दीन, डा आशीष यादव, डा नीतू शुक्ला, मो अब्बास, गिरीश चंद्र यादव, जेपी पांडेय समेत सेवानिवृत्त विजय बहादुर यादव की पत्नी बेटी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here